नव संवत्सर के शुभारंभ पर दत्तात्रेय होसबाले ने बोला
हिंदू धर्म व संस्कृति के संरक्षण का लें संकल्प
नई दिल्ली। नव संवत्सर शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने दिल्ली से जारी अपने वीडियो संदेश में कहा कि नववर्ष का उत्सव मनाते हुए हमें हिंदू धर्म, संस्कृति और समाज के संरक्षण का संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन से सेवा, समर्पण और देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्ष प्रतिपदा के दिन ही उनका जन्म हुआ था। सरकार्यवाह ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष हमलोग नववर्ष का उत्सव ठीक से नहीं मना पाए। इस बार भारतीय नववर्ष का उत्सव नए उल्लास और हर्ष के साथ मनाएं। चौत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही भारतीयों के लिए और हिंदुओं के लिए नववर्ष प्रारंभ होता है। भारतीयों के साथ साथ विश्व के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्व में अशांति, युद्ध की स्थिति और तनाव जैसी परिस्थितियों से मुक्त होकर हम समूची मानवता के लिए सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करके एक नए अध्याय का प्रारंभ करेंगे। इस बार का नवसंवत्सर उत्सव खास रहा। कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के कारण दो वर्ष से यह उत्सव नहीं मनाया जा पा रहा था। दो वर्ष बाद भारतीय नववर्ष का उत्सव समारोह के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन और शोभायात्रा निकालकर इस अवसर को और भी खास बनाया। जगह-जगह सामूहिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किया। वहीं, कई जगह सुबह तालाबों में दीप दान कर लोग नववर्ष का स्वागत करते नजर आए। सुबह से ही एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने का भी सिलसिला जारी रहा।