देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार के पार, रिकवरी रेट घटा, दिल्ली में 1,042 नए केस
नई गाइडलाइन जारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सक्रिय मामले 14,241 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,451 नए मामले मिले हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले ज्यादा हैं। इस दौरान 54 और मरीजों की जान भी गई है, जिसमें 48 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड में भी एक-एक मौतें हुई हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,042 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 757 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि दो लोगों की मृत्यु हुई है। राष्घ्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामले 3,253 हैं जबकि पाजिटिविटी दर 4.64 फीसद है। वहीं दिल्ली सरकार ने संस्थानों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन पर जोर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के परिसर में दाखिल नहीं होने दिया जाए। यही नहीं अभिभावकों को भी राज्य सरकार की ओर से सलाह दी गई है कि वे बच्चों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर उनको स्कूल ना भेजें। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सख्ती बरती जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 100 से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।कोविड पोट्रोकाल के अनुपालन में लापरवाही और कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने की फिर से शुरुआत कर दी है।