उत्तराखण्ड

दो अलग-अलग हादसों में गई पांच की जान

  • हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई
  • देवप्रयाग में खाई में गिरा ट्रक तीन की मौत
  • गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
    हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के गंगा में डूबने का मामला सामने आया है। दोनों गंगा घाट पर नहाने गए थे, तभी वे गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी आरे देवप्रयाग के पास ट्रक खाई में गिरने से उसके सवाद तीन लोगों की मौत हो गई। गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उन्हें अभीतक कोई सफताल नहीं मिली है।मंगलवार को जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई नैतिक (16) और हर्ष (13) घर से साइकिल पर गंगा नहाने के लिए साखी घाट पहुंचे थे। साखी घाट पर दोनों रेलिंग पर चढ़े और गंगा की मुख्यधारा में कूद गए, लेकिन धारा के विपरीत नहीं लौट पाए और बह गए। प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि उन्होंने नहाते समय जंजीर भी नहीं पकड़ी थी। मौके पर मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए कुछ करते उससे पहले ही वो गंगा में आंखों से ओझल हो गए।
    विकास ने बताया कि लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच और बच्चों के बारे में जानकारी ली। कनखल थाना प्रभारी कर्तव्य ने बताया कि दोनों बच्चे जगजीतपुर कनखल के रहने वाले हैं। गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश कर रही है। परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि सावधानी पूर्वक गंगा घाटों पर ही नहाए।
    देवप्रयाग के निकट सोमवार देर रात्रि पौड़ी मार्ग पर ट्रक के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चालक सहित तीन युवकों की मौत हो गई। खड़ी ढलान व अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ व जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
    पूरी रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और काफी मशक्कत के बाद मंगलवार तड़के शवों को ऽाई से निकालकर पोस्टमार्टम् के लिए पौड़ी भेज दिया गया। बीती सोमवार देर रात्रि देवप्रयाग से आधा किमी ओ पौड़ी मोटर मार्ग पर ट्रक टाटा 407 अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गंगा किनारे जा गिरा। ट्रक सामान लेकर शिवपुरी से सौड़ गांव जा रहा था। ट्रक मि चालक सहित तीन लोग सवार थे। घटना में चालक सचिन थपलियाल 22 पुत्र बिंदल थपलियाल निवासी ग्राम पलोटा सबदरखाल पौड़ी गढ़वाल व शुभम कोटियाल 22 पुत्र सागर कोठियाल निवासी शांति बाजार देवप्रयाग की मौत हो गई जबकि एक अन्य शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार सुनील पंवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। गहरा अंधेरा और तेज ढलान होने पर यहां श्रीनगर से एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम बुलायी गयी। काफी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह तीन बजे तड़के खाई से चालक का शव निकाला जा सका। मंगलवार दोपहर तक चले रेस्क्यू में दो शवो को खाई से निकाल कर गंगा में राफ्ट के जरिये सौड़ गांव तक लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा गया। है। ट्रक विमल कुमार गोयल निवासी शांति बाजार देवप्रयाग का था जिसमें सचिन चालक था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button