उत्तराखण्ड

 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह बोले, जल्द ही पेपर लैस होंगे प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल
श्रीनगर। श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रीनगर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा, चिकित्सा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होने भाजपा कार्यालय श्रीनगर में ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभाकामनाएं दी। इसके बाद मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को भी सुना। बुधवार को श्रीनगर स्थित अदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तराखंड़ एक बड़ी उपलब्धी करने जा रहा है। प्रदेश के सभी चिकित्सालय को पेपर लैस बनने की योजना बनाई जा रही है। जिससे मरीजों को पेपर लैस इलाज चलेगा और मरीजों को मुफ्त दवाईयां उपलब्ध करायेगी। कहा कि जो भी डॉक्टर बाहर की दवाईयां लिखने पर उसे कारण बताना होगा। कहा कि पौड़ी जनपद के श्रीनगर, कोटद्वार, पौड़ी सहित अन्य शहरों में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए वह प्रयासरत है। कहा कि इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री से वार्ता भी की गई है। जिसमें उनका सकारत्मक आश्वासन मिला है। 2027 से पहले गैस पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया है।  कहा कि छह माह के भीतर शिक्षा विभाग में अमूलचूक परिवर्तन दिखने को मिलेगा। साथ ही एक साल में उत्तराखंड़ का कोई भी छात्र जमीन में नहीं बैठेगा। प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों को चटाई मुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर प्राइमरी स्कूल में 5 हजार रूपये प्रति स्कूल, 8 हजार रूपये जूनियर हाइस्कूल, 10 हजार हाईस्कूलों और 15 हजार रूपये इंटरमीडियट पुस्तकालय के लिए दिए जायेंगे। कहा कि प्रदेश का कोई भी गरीब छात्र शिक्षा से अछूता नहीं रहेंगा। साथ ही हर विद्यालय में खेल मैदान की सुविधा दिए जाने और छात्रों के संख्या के अनुसार 10 हजार से 25 हजार रूपये की खेल सामग्री प्रति वर्ष विद्यालयों को उपलब्ध करवाई जायेगी। डॉ. रावत ने कहा कि हर स्कूल में शौचालय, बिजली, पानी की सुविधा दी जायेगी और छात्रों के पठन-पाठन का विशेष ध्यान रखा जायेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हर जिले में आवासीय विद्यालय भी खोले जायेगे। जिसमें टॉपर बच्चों को पढ़ाया जा सके। इस मौके पर डा- रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाएं जाने को लेकर वह प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व दायित्वधारी अतर सिंह असवाल, हयात सिंह झिंक्वाण, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जितेंद्र रावत, मानव बिष्ट, देवेंद्र मणि मिश्रा, संजय गुप्ता, वासुदेव कंडारी, जितेंद्र धिरवान, सुरेंद्र सिंह, विकास कुकरेती, आशीष उनियाल, हरि सिंह बिष्ट, पंकज सती, सुंदरी देवी, प्रमीला भंडारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button