लाउडस्पीकर से अजान पर बढ़ा विवाद, जगराते बंद हुए फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों जारी
मुंबई। अजान कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अनुराधा पौडवाल भी चर्चा में हैं। अनुराधा पौडवाल ने कहा कि वह कई देश घूमी हैं, जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान भारत में होती है, उस तरह कहीं उन्होंने होती नहीं देखी। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान होती है, जिसकी वजह से बाकी लोग भी स्पीकर चलाते हैं। मिडिल ईस्ट में तो लाउडस्पीकर पर अजान बैन है। उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी जगराते हुए, वह बंद हुए। यह हमारी संस्कृति थी न, लेकिन इसे बंद किया गया, क्योंकि दस बजे के बाद लोगों को तकलीफ होती है। यहां पर मुद्दा यह नहीं कि कौन सा मजहब है। यहां तकलीफ लाउडस्पीकर है। अगर ये लोग बजाते हैं तो हम क्यों न बजाएं, ऐसे तो दुनिया एक मेला बन जाएगी। हर कोई भेड़चाल में चलने लगेगा। अनुराधा पौडवाल ने कहा कि यहां हमें शांति से रहने की जरूरत है। एक-दूसरे को तकलीफ न हो, यह देखना है।