विस्फोटक जब्ती मामले में एनआइए ने मिजोरम में दो जगहों पर मारी छापेमारी
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को मिजोरम में दो स्थानों पर छापे मारे, एनआइए के एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला एक वाहन से 2421.12 किलोग्राम विस्फोटक मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें 1,000 डेटोनेटर और 4,500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज शामिल हैं। इसके साथ ही यह 21 जनवरी को मिजोरम से 73,500 रुपये और 9,35,500 म्यांमार क्यात की बरामदगी से संबंधित है। इससे पहले एनआइए ने 1,300 किलोग्राम विस्फोटक जब्त करने के एक मामले में 24 मार्च को यहां दो आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली थी। इसपर प्रमुख जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा थाकि यह मामला पिछले साल जून में मिजोरम के चम्फाई में दर्ज किया गया था, जिसे एनआइए ने पिछले साल जुलाई में एक बार फिर से दर्ज किया था। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया था कि यह मामला असम राइफल्स के जवानों द्वारा फरकान में नियमित जांच के दौरान 3,925 डेटोनेटर और फ्यूज तारों के साथ 1,300 किलोग्राम विस्फोटक पाउडर को जब्त करने से संबंधित है।