ब्रिटिश सशस्त्र बल प्रमुख ने रूस को बताया ब्रिटेन के लिए बड़ा खतरा, चीन को लेकर भी कही ये बात
नई दिल्ली । ब्रिटिश चीफ आफ डिफेंस स्टाफ एडमिरल टोनी राडाकिन ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन के लिए रूस एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है। वहीं चीन एक प्रतियोगी बनकर ब्रिटेन को चुनौती दे रहा है। रायसीना डायलाग-2022 में यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन-रूस युद्ध का फायदा चीन उठा रहा है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए राडाकिन ने कहा, मुझे लगता है कि हमें चीन को लेकर इस संदर्भ में काफी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ ब्रिटेन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। वहीं, चीन को लेकर ब्रिटेन की सोच थोड़ी अलग है। टोनी राडाकिन का इशारा, चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य ताकतों की तरफ था।
उल्लेखनीय है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि कोई भी देश तीसरे विश्व युद्ध के प्रकोप को नहीं देखना चाहता है। वांग ने आगे कहा कि कूटनीति को जरिए ही दोनों देशों के बीच शांति स्थापित होनी चाहिए। बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत और चीन के रिश्तों में भी थोड़ी करवाहट आ चुकी है।
5 मई, 2020 को पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद पिछले 23 महीनों से भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में सीमा पर डटे हैं। दोनों देशों की तरफ से लगभग 50,000 से लेकर 60,000 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (स्।ब्) पर डटे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार रायसीना डायलॉग 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा। रायसीना डायलॉग 2022, ‘टेरानोवा- इंपैसंड, इंपैसियस, इंपेरिल्ड’ थीम पर आधारित है।