उत्तराखण्ड

आबादी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से किया जा रहा रोड टाइल बनाने का काम

सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में रोड टाइल बनाने का स्थानीय लोग कर रहे विरोध
देहरादून। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में घनी आबादी वाले क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर रोड टाइल बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। गत शाम भारी संख्या में कॉलोनी के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष द्वारा सरेआम धमकियां दी जाने लगी, तब कॉलोनी वासियों ने सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी को फोन द्वारा सूचित करके बुलाया, मौके पर पुलिस भी आ गई।
समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर प्रदूषण फैला कर, जिस प्रकार से टाइल बनाने का कार्य रात दिन चल रहा है उससे कॉलोनी वासियों को विशेषकर बीमार बुजुर्गों, महिलाओं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है इसलिए यह कार्य कॉलोनी का हित देते हुए तुरंत बंद होना चाहिए। मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को आज सुबह 10 बजे पुलिस चौकी में बुलाया गया, निर्धारित समय पर सरस्वती विहार के काफी लोग हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी में चले गए लेकिन द्वितीय पक्ष का कोई अता पता नहीं था, कॉलोनी वासियों द्वारा इसका विरोध किया गया तब पुलिस द्वारा द्वितीय पक्ष को बुलाया गया, लेकिन पुलिस चौकी में द्वितीय पक्ष का व्यवहार और जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर सभी कॉलोनी वासी अपनी शिकायत पुलिस चौकी में देकर वापस आ गए और सभी ने एकजुट होकर कहा कि अगर मौके पर टाइल निर्माण का कार्य जारी रहा तो समस्त क्षेत्रवासी मौके पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। मौके पर उपस्थित समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ,प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, मूर्ति सिंह नेगी, इंदर सिंह नेगी, कुमेर चंद रमोला, डॉक्टर मनीष पांडे, पुष्कर सिंह गुसाईं, राजेंद्र सिंह रावत, आशीष गुसाईं, कैलाश रमोला, प्रदीप रावत, बीएल नैनवाल, दीपक रावत, दीपक काला, नितिन मिश्रा, गौतम काला, विकास पटवाल, पंकज भट्ट, विजय नेगी, सुरेश भट, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button