सेमीकंडक्टर चिप ने अटकाए लाखों डेबिट कार्ड; चिप की कमी के चलते बैंकिंग सेक्टर प्रभावित
लाखों खाताधारक परेशान
नई दिल्ली। कई बैंकों के लाखों खाताधारक डेबिट कार्ड नहीं मिलने से परेशान हैं। दरअसल, डेबिट कार्ड में इस्तेमाल होने वाली सेमीकंडक्टर चिप ताइवान में कोरोना संक्रमण के चलते बन नहीं पा रही है। इससे डेबिट कार्ड तैयार करने का काम लगभग ठप हो चुका है। विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की मानें तो यह समस्या दिसंबर तक ऐसे ही रहने वाली है।
वर्तमान में ताइवान, मलेशिया, चीन, अमेरिका स्थित चिप निर्माता कंपनियां मांग का केवल पांच से 10 प्रतिशत ही उत्पादन कर रही हैं। इस वजह से 100 रुपये की चिप अब 300 रुपये में मिल रही है। इस कमी के चलते ना सिर्फ यह बैंकिंग बल्कि आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे हैं।
सेमीकंडक्टर की कमी का सामना आटो सेक्टर ही नहीं बैंकिंग सेक्टर भी कर रहा है। इसके चलते वेंडर ने कार्ड के दाम बढ़ा भी दिए हैं। निजी बैंकों में कार्ड खरीदने की आसान प्रक्रिया है, लेकिन सार्वजनिक बैंकों के साथ दिक्कत यह है कि उन्हें पूरी निविदा प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है, जिसमें महीनों लग जाते हैं।