आइआरसीटीसी श्रावण मास में फ्लाइट से कराएगा ज्योतिर्लिग व शिरडी के दर्शन
बिलासपुर। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) श्रावण मास में महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिग, शिरडी, शनि मंदिर के अलावा एलोरा गुफा व आसपास के पर्यटन स्थलों के दर्शन कराएगा। यह यात्रा फ्लाइट से होगी। सात अगस्त को तीर्थ यात्री रायपुर से उड़ान भरेंगे। इस पैकेज का लाभ केवल 10 लोगों को ही मिलेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 30 हजार 250 रुपये किराया तय किया गया है। इसमें हवाई यात्रा के साथ ही थ्री स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ ही भोजन व एसी वाहन में सैर-सपाटे की सुविधा भी शामिल होगी। आइआरसीटीसी ने साउथ सेंट्रल जोन के दूसरे शहरों के लिए भ्रमण योजना बनाई है। आइआरसीटीसी ने महाराष्ट्र भ्रमण के लिए पहली बार पैकेज तैयार किया है। इस टूर की और मांग आई तो इसे आगे और बढ़ाया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल में आइआरसीटीसी की भ्रमण योजना धरी की धरी रह गई थी। इसमें ट्रेन के साथ-साथ राजस्थान का फ्लाइट पैकेज भी शामिल था। अब स्थिति सामान्य होने पर लोग तीर्थ के साथ-साथ पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर जा रहे हैं। इसे देखते हुए ही आइआरसीटीसी के बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने यह पैकेज बनाया है। प्रति व्यक्ति के लिए 30 हजार 250 रुपये और दो सदस्यों के लिए प्रति सदस्य 24 हजार 195 रुपये किराया तय किया गया है। आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जेराल्ड सोरेन ने बताया कि यात्रा के दौरान जिन दो ज्योतिर्लिग के दर्शन कराए जाएंगे, उनमें एक त्रयंबकेश्वर और दूसरा घृष्णेश्वर हैं। चार दिन की इस यात्रा के बाद यात्री 10 अगस्त की रात आठ बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।