बडगाम में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
गुरदासपुर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में इलाकाई ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हत्या के 12 घंटे के भीतर आतंकियों ने वीरवार की देर रात बडगाम जिले में दो गैर कश्मीरियों पर हमला किया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले के खांडा माग्रेपोरा इलाके में स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचकर आतंकियों ने दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें बिहार के दिलखुश तथा पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल हो गए। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। खून से लथपथ दोनों को श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिलखुश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। आज सुबह ही आतंकियों ने बडगाम में ही एक बैंक कर्मी को गोली मारी थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी। बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या को लेकर घाटी में कश्मीरी पंडितों ने एक आपात बैठक कर तीन बड़े फैसले लिए हैं।अलग-अलग ट्रांजिट कैंप से आए कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर अल्पसंख्यक फोरम के बैनर तले बैठक की। इसमें बैंक अधिकारी विजय कुमार सहित सभी टारगेट किलिंग हमलों की निंदा की गई और इन्हें कायराना कृत्य करार दिया गया। फोरम का कहना है कि बैठक में तीन मुख्य फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घाटी में जारी सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शनों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। फोरम का कहना है कि घाटी में सभी अल्पसंख्यकों के सामने सरकार ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। ऐसे में वे शुक्रवार सुबह घाटी से बाहर पलायन करेंगे। फोरम ने घाटी में सभी प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि वे सभी नवयुग टनल के पास एकत्रित हों और यहां पर आगे की कार्यनीति तय करेंगे।