उत्तराखण्ड
विपक्ष सदन को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने के मूड में नहीं: अग्रवाल
- ग्रामीण क्षेत्र में भवन बनाने के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य नहीं
- सरकार के मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार
देहरादून। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, विपक्ष सदन को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने के मूड में नहीं है और चर्चा की जगह हंगामे पर उतर आया है। जिस तरह से विपक्ष के विधायक सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं ये बेहद शर्मनाक है। वहीं, जिला प्राधिकरण के विषय पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सदन में ही जिला प्राधिकरण के विषय पर समिति गठित की गई थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार ही यह व्यवस्था लागू की गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में भवन बनाने के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य नहीं है बल्कि विकल्प स्वरूप है, लेकिन विपक्ष चर्चा करने के लिए राजी नहीं है। इसी के चलते आज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन में बजट पर जो चर्चा लंबे समय तक होनी थी उसे विपक्ष के हंगामे के चलते बेहद कम समय में पूरा किया गया। अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष सदन में सवाल तो करता है मगर सरकार की ओर से आ रहे जवाबों को नहीं सुनना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करना, नहीं बल्कि हल्ला करना है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयारी के साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद विपक्ष से सदन के अंदर और बाहर भी उनके सवालों को लेकर डिबेट करने करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग नहीं कर रहा है।