डेंगू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए उचित कदम उठाया जाएः राधिका
मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के दिए निर्देश
देहरादून । प्रदेश में आने वाले आगामी कई महीनों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की सम्भावना के दृष्टिगत डेंगू रोग के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की समयबद्ध रणनीति के अनुसार कार्य करने के लिए सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के लिए निर्देशित किया। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अन्य सभी विभागों की भी महत्वपूर्ण सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित करने के लिए शासन की ओर से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सुनिश्चित रूप से आयोजित कराने के आदेश दे दिये गये है तथा सभी विभागों की ओर से डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उनकी ओर से की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने केे लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां सभी विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सकें। सचिव स्वास्थ्य ने निर्देशित किया कि डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी जनपदों में डेंगू स्वच्छता अभियान चलाया जाये एवं ब्लाक वार माइक्रोप्लान बनाकर कार्यवाहियां की जायें तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी जनपदों में डेंगू की जांच सुविधा उपलब्ध रखी जाये। सभी जनपदों के चिकित्सालयों में पृथक डेंगू आईसोलेशन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त पर्याप्त बेड व औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें तथा डेंगू आइसोलेशन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायें। सभी ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पानी की टंकी, कूलर, सीमेंट की हौदी, गमले, फ्रिज की ट्रे आदि में पानी जमा होने के कारण डेंगू रोग फैलाने वाला मच्छर पनप सकता है। डेंगू मच्छर पर नियंत्रण के लिए घर व घर के आस पास पानी न जमा होने दिया जाये व साफ सफाई रखी जाये। मच्छरों से स्वयं के बचाव के लिए ऐसे कपडे़़ पहने जायें जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग ढका रहे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर की खिड़कियों व दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरांे को घर मे आने से रोकें।