खशोगी की हत्या के लिए क्राउन प्रिंस जिम्मेदार
बाइडेन ने मोहम्मद बिन सलमान के सामने उठाया हत्याकांड का मुद्दा
रियाद। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सऊदी अरब के दौरे पर हैं। बाइडेन के यहां पहुंचने पर सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों के बीच बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मुद्दा उठाया। श्री बाइडेन ने कहा कि बैठक में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि साल 2018 में हुई खशोगी की हत्या का मामला उनके और अमरीका के लिए बेहद अहम है।
इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच कई अन्य मुद्दों को लेकर भी आपसी सहमति बनी। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा कि मैंने बैठक में जमाल खशोगी की हत्या का मुद्दा उठाया। मैं इसके बारे में क्या सोचता हूं इस पर चर्चा करना जरूरी था। मैंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से कहा कि खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार हैं। इस पर क्राउन प्रिंस ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। हम उन लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो इस हत्या के पीछे हैं। इस बीच, श्री बाइडेन ने इस बात की भी घोषणा की कि सऊदी अरब ने अमरीकी राष्ट्रपति की यात्रा से ठीक पहले इजरायल के विमानों को अपने एयर स्पेस से गुजरने की अनुमति दे दी है, जिस पर रोक लगी हुई थी।