उत्तराखण्डक्राइम
अवैध रुप से संचालित इन्टरनेशनल कॉल सेंटर का भण्डाफोड़
- एसटीएफ व साइबर पुलिस ने किए 14 आरोपियों को गिरफ्तार
- कॉल सेन्टर से 1,26,51,500 रुपये की नगदी बरामद
देहरादून। अवैध रुप से संचालित इन्टरनेशनल कॉल सेंटर का भण्डाफोड करते हुए एसटीएफ व साइबर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमे 11 आरोपियांे को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस निर्गत किया गया है। कॉल सेन्टर से 1,26,51,500 रुपये की नगदी बरामद की गई तथा 245 लैपटाप व 61 कम्पयूटर मय उपकरण को किया सीज किया गया। इस कॉल सेन्टर में 300 से ज्यादा कार्य करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। वर्तमान में साइबर ठग आम जनता की मेहनत की कमाई को उड़ाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण देहरादून शहर क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ था। शिकायत मिलने के बाद एसटीएफ उत्तराखण्ड साईबर ठगों पर निगरानी रख रही थी। जिसमें अज्ञात लोग अवैध धन अर्जित करने के लिए कॉल सेन्टर का संचालन कर विदेशी नागरिक बनकर विभिन्न तरीकों से आम जनता को ठग रहे है। इसी सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त होने पर ए टू जैड सॉल्यूशन 19/5 न्यू रोड निकट एमकेपी चौक ग्रामीण बैंक के सामने एक तीन मन्जिला भवन पर एसटीएफ उत्तराखण्ड व साईबर पुलिस ने दबिश दी तो वहाँ अवैध रुप से कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा था। जहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में धारा 420,120 बी भादवि व 66 सी, डी व 75 आईटीएक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।