उत्तराखण्ड

प्रदेश में 674 नवजात बच्चों की निःशुल्क हुई सर्जरी व इम्प्लांट

उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में 148 मोबाईल हैल्थ टीमों के माध्यम से चलाया
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के तहत उत्तराखंड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) सभी 13 जनपदों में 148 मोबाईल हैल्थ टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है जो की आंगनबाड़ी एवं सरकारी एवं अर्ध शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 0 से 18 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों में बीमारियां, जन्म जात विकार, अल्पता विकार की परिस्थितियां, बच्चों के विकास में अवरोध एवं विकलांगता की स्थितियां, की पहचान कर अनुबंधित चिकित्सालयों में संदर्भित किया जाता है, जिससे बच्चों को समय पर उपचार मिल सके। यह बात प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ. आर राजेश कुमार ने कही। प्रभारी सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत सभी टीमों ने उच्च शल्य चिकित्सा के लिए संन्दर्भित बच्चों का सन्दर्भण एवं फालोअप डीईआईसी केन्द्रों के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में डीईआईसी केन्द्रों का गठन 05 जिलों अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में कार्यशील है। प्रभारी सचिव ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत वित्तिय वर्ष 2020 से वर्तमान तक कुल 674 बच्चों की सर्जरी एवं इंप्लांट करायी गयी है । प्रभारी सचिव ने बताया कि इस समय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बच्चों के तृतीयक स्तरीय शल्य चिकित्सा की व्यवस्था हिमालयन हॉस्पीटल ट्रस्ट, जौलीग्रान्ट, दून चिकित्सालय, देहरादून, एम्स चिकित्सालय, ऋषीकेश, श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज, बरेली, कूयोर इंट्रानेशनल इंडियन ट्रस्ट, मिशन स्माइल एडं स्माइल ट्रेन अस्पतालों या संस्थाओं पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। प्रभारी सचिव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, अगर आपके आस-पास कोई ऐसा बच्चा पैदा होता है या जानकारी में आता है तो उसे फौरन हमारे नजदीकि स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा बहनों को जानकारी दें या राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 पर निःशुल्क कॉल कर जानकारी ले सकते हैं, ताकि बच्चों को समय पर निःशुल्क इलाज मिल सके और वह भविष्य में एक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button