जम्मू-कश्मीरः बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लतीफ राथर समेत तीन आतंकी घेरे
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को घेर रखा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घेरे गए आतंकियों में एक लतीफ राथर भी शामिल है। लतीफ राथर पर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और महिला कलाकार अमरीन भट्ट समेत कई नागरिकों की हत्या का आरोप है।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ बडगाम के वाटरहेल इलाके में घेराबंदी एंव सर्च अभियान के दौरान शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार को उद्धृत करते हुए पुलिस ने ट्वीट किया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल रहा है।”