400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की हुई मौत
देहरादून। साहिया क्षेत्र में रात्रि के समय इच्छाड़ी बांध से करीब 6 किमी- आगे त्यूनी की और एक गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई टोंस नदी के किनारे गिर गई। गाड़ी में सवार 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है जहां गाड़ी गिरी वहां कोई रिहायशी स्थान नहीं था। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं। बाद जांच आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गुरूवार को कालसी पुलिस को फोन से सूचना मिली कि गाड़ी इच्छाडी बांध से करीब 6 किमी आगे त्यूणी की और सड़क से दुर्घटना ग्रस्त होकर टोंस नदी के किनारे गिरी हुई है, इस सूचना पर तत्काल थाना कालसी पुलिस मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर रवाना हुए और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों, आपदा कंट्रोल तथा एसडीआरएफ व 108 को भी दी गई, मौके पर पहुंचकर देखा कि घटना स्थल राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिस पर तत्काल एसडीएम कालसी को सूचित किया गया, तथा मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ तथा थाना पुलिस करीब 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पास पहुंचे, यहां पर देखा कि गाड़ी रंग लाल ब्रेजा नंबर एचपी08 ए-3768 पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई हे, आस पास दो व्यक्ति पड़े हे तथा एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिनको बारी बारी से सड़क किनारे रेस्क्यू कर पहुंचाया, वाहन के नंबर से वाहन स्वामी से फोन द्वारा संपर्क कर दुर्घटना की जानकारी दी गई। मौके पर एसडीएम कालसी, सीओ विकासनगर तथा थानाध्यक्ष कालसी मौजूद रहे। जांच से जानकारी मिली कि वाहन में तीन व्यक्ति ही सवार थे, यह रात्रि में विकासनगर से समान लेकर हिमाचल की और जा रहे थे कि वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया, इस स्थान के आसपास कोई रिहायशी स्थान भी नहीं था, दुर्घटना के कारण की जानकारी अभी नहीं हो पाई है, मृतकों की शिनाख्त हो गई है, राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा व आटोप्सी की कार्यवाही की गई।