राष्ट्रीय

विधानसभा भर्तियों में गड़बड़ियों की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित

उत्तराखण्ड विधान प्रदेश का सर्वाेच्च सदन है इसकी गरिमा को बनाये रखना मेरा दायित्व: स्पीकर खंडूड़ी
देहरादून ।उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती प्रकरण पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दो बड़े फैसले लिए हैं उन्होंने विधानसभा भर्तियों में गड़बड़ियों की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की है यह कमेटी एक माह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश करेगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा सचिव को आगामी आदेश तक अवकाश पर भेज दिया है ।इतना ही नहीं विधानसभा सचिव मुकेश कुमार सिंघल का ऑफिस भी स्पीकर ऋतु खंडूरी की मौजूदगी में सील कर दिया गया। दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को विधानसभा स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि उत्तराखण्ड विधान प्रदेश का सर्वाेच्च सदन है, इसकी गरिमा को बनाये व बचाये रखना मेरा दायित्व ही नहीं मेरा कर्तव्य भी है।एक बात मैं स्पष्ट रूप से प्रदेशवासियों को और खासतौर पर उत्तराखण्ड के युवा वर्ग को कहना चाहूँगी, वह आश्वस्त रहें, मैं किसी को भी निराश नहीं करूँगी, सबके साथ न्याय होगा। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा कि लिये सदन की गरिमा से ऊपर कुछ भी नहीं है ,इसको बनाए रखने के लिये कितने ही कठोर व कड़वे निर्णय लेने हों, मैं पीछे नहीं हटूंगी। विधान सभा परिसर लोकतन्त्र का मंदिर है। अध्यक्ष होने के नाते किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं अनुशासनहीनता मुझे स्वीकार्य नहीं है। विधान सभा व प्रदेश के हित में मुझे जितने भी रिफॉर्म्स विधान सभा में करने पडें मैं उसके लिये तैयार हूँ । मेरे सार्वजनिक जीवन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हुई। मुझे याद है उन्होंने कहा था “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा” इसी ध्येय को मैंने भी अपने जीवन में उतारा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वर्ष 2012 से 2022 तक की नियुक्तियों की समिति जांच करेगी। इसके अलावा 2000 से 2011 तक उत्घ्तर प्रदेश की नियामवली थी। इसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। आगामी भर्तियों के लिए इस समिति की रिपोर्ट जरूरी है, इसी आधार पर आगे के नियम तय होंगे। मीडिया व अन्य विभिन्न स्रोतों से विधानसभा सचिवालय में कार्मिकों/अधिकारियों की विधि एवं सेवा नियमों के विरूद्ध नियुक्तियों / पदोन्नति के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के आधार पर जनहित में मैंने आज दो बड़े निर्णय लिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button