मौजूदा चैंपियन भारत एशिया कप से लगभग बाहर
भारत सुपर 4 में श्रीलंका से 6 विकेट से हारा
दुबई। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 का तीसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट टीम स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रक्षा है। 13 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल छह रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। उसके बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में भारत ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। दीपक हुड्डा के बाद पंत भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली।
भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की। इसके बाद चहल ने एक ही ओवर में निसंका और चरिथ असालंका को आउट करके भारत को लगातार दो सफलता दिलाई। निसंका ने 52 रन बनाए जबकि असालंका खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि कुसल मेंडिस ने अपना आठवां अर्धशतक पूरा कर लिया। उनके फिफ्टी होते ही अश्विन ने गुनातिलका को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। श्रीलंका ने 110 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को हरा दिया है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का टूर्नामेट के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है।