मौसम विभाग ने की प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग ने की प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी
देहरादून। प्रदेश में मानसून सीजन 15 जुलाई से 15 सितंबर तक ही माना जाता है। लेकिन, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जनपद समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे मानसून सीजन में 22 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, जनपद पौड़ी में पिछले दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में करीब 11 सड़कें बंद हैं। ऐसे में यहां लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं रीजन के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है, जिसके तहत जहा आज रविवार को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. तो वहीं, अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।