उत्तराखण्ड

पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राचीन धार्मिक व सांस्कृतिक भव्यता की दिशा में देश आज बड़ी लकीर खींच रहाः गौतम

नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हरिद्धार पंचायत चुनावों में शानदार जीत पर खुशी जताई
देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हरिद्धार पंचायत चुनावों में शानदार जीत पर खुशी जताते हुए आगे भी जीत का माहौल कायम रखने का आह्वान किया । उन्होने इन त्रिस्तरीय चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी 6 ब्लॉक प्रमुखों की निर्विरोध जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पूरी टीम को बधाई दी । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राचीन धार्मिक व सांस्कृतिक भव्यता की दिशा में देश आज बड़ी लकीर खींच रहा है। हमे इन गौरवशाली कामों व विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है ।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व मोर्चों प्रदेश अध्यक्षों की यह बैठक प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय की मौजूदगी में प्रदेश मुख्यालय में हुई । बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व मोर्चे के अध्यक्षों से परिचय के बाद दुष्यंत गौतम ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व इनका लाभ बूथ स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हम सभी को सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री द्धारा ज्ञान बढ़ाने वाली जानकारियाँ व प्रेरणादायक उद्बोधन वाला कार्यक्रम ‘मन की बात’ को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में सुना जाये । उन्होंने हाल के हरिद्धार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक व एकतरफा जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीत के इस क्रम को हमे प्रदेश में भविष्य के निकाय व पंचायत चुनावों से होते हुए लोकसभा चुनावों की और ले जाना है । उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के चमत्कारिक नेत्रत्व वाले उस गौरवशाली युग में जी रहे हैं जब रूस और यूक्रेन की सेनाओं को दो दिन तक युद्ध विराम पर मजबूर कर कॉरीडोर बनाते हुए 23 हज़ार भारतीय छात्रों को मौत के मुंह से निकाला गया । आज एक और जहां देश में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ, उज्जैन महाकाल कॉरीडोर, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर समेत देश की धार्मिक सांस्कृतिक पहचान रखने वाले स्थलों को पुरानी भव्यता में लौटाने के काम हो रहे हैं । वहीं देश के बाहर सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों में लोग मंदिरों में आते नज़र आ रहे हैं । उन्होने कहा कि सभी प्रभारी मंत्रियों से भी आग्रह किया है कि प्रभारी जनपदों में उनका प्रवास संगठन से समन्वय के साथ ही हो । प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि हमने पन्ना प्रमुखों की संरचना के सही उपयोग से चंपावत चुनावों में 94 फीसदी मत पाकर जिस तरह शानदार जीत दर्ज़ की थी ठीक उसी तरह हमें संगठन के प्रसार व मजबूती के लिए पन्ना प्रमुख व बूथ स्तर की रणनीति पर काम करना है । उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सरकार के अच्छे कामों व समाज की बेहतरी वाली चर्चाओं को गंभीरता से प्रस्तुत करना चाहिए।
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानन्द जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, कर्नल अजय कोठियाल समेत प्रदेश मंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button