उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती का मामला : घटना में शामिल उत्तर प्रदेश के फरार दो और इनामी गिरफ्तार, अब तक पकड़ में आ चुके हैं 7 बदमाश
पकड़े गए बदमाशों से तीन लाख से ज्यादा की नकदी और कीमती जेवरात हुए बरामद
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती मामले में देहरादून पुलिस ने फरार अभियुक्तों में से 25 हजार के दो इनामी बदमाश वसीम और नावेद को आशारोड़ी पोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उर्फ काला और नावेद के कब्जे लूटी गई रकम में से 3 लाख 24 हजार नकद, चांदी और सोने के कीमती आभूषण, 2 देसी तमंचा जिंदा कारतूस और लूट की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार अभी तक डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले मुजफ्फरनगर निवासी तौकीर और नावेद गैंग के तीन से चार सदस्य फरार चल रहे हैं। जिनकी धरपकड़ जारी है।
उत्तर प्रदेश से है दोनों आरोपियों का संबंध
पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात डकैत नावेद उर्फ काला पुत्र इकबाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के कोतवाली इलाके नियाजुपुरा का रहने वाला है। जबकि उसका साथी वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार का रहने वाला है।
यह है पकड़े गए नावेद का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि आशारोड़ी क्षेत्र से घेराबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नावेद पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात डकैत है। जिसके खिलाफ डकैती, लूट, अपहरण और पुलिस से मुठभेड़ जैसे संगीन किस्म के 8 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2018 में नावेद की उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। नावेद हार्डकोर क्रिमिनल है। जिसका ताल्लुक मेरठ मुजफ्फरनगर के तौकीर गैंग से भी है।
एसएसपी बोले- अब तक इस डकैती में 12 लाख नकद और लाखों के जेवरात हुए हैं बरामद बरामद
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस डकैती में अब तक तौकीर और नावेद गैंग के 7 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि अभी इस दोनों गिरोह के कई लोग फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है। वहीं, अभी इस घटना में लूटी गई 20 लाख की रकम मे से अब तक लगभग 12 लाख रुपए कैश सहित लाखों के जेवरात और घटना में प्रयुक्त हथियार, असलहा, दुपहिया और चौपहिया वाहन बरामद किए जा चुके हैं।