उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में नियंत्रण में आया डेंगू, प्रदेश में मिले सिर्फ 15 नए मरीज, अब तक इस सीजन में सामने आ चुके हैं 2056 केस

  • अकेले देहरादून जनपद में मिले हैं डेंगू के 1343 मरीज
  • प्रदेश में कोरोना का मात्र एक नया मरीज पिथौरागढ़ में मिला

देहरादून। उत्तराखंड में डेंगू और कोरोना को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में चल रही है। नए मरीजों के मिनी की संख्या में गिरावट आई है। प्रदेश में
रविवार को डेंगू के 15 व कोरोना का 1 नए मरीज मिला हैं।  प्रदेश में डेंगू के अभी तक 2056 सामने आ चुके हैं।  वहीं देहरादून में अभी तक  1343 मरीज मिले हैं। वहीं जनपद देहरादून की बात करें तो डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम, नगर पालिका छावनी परिषद और आशा वर्करों की ओर से जागरूकता और डेंगू प्रभावी निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार को यूएस नगर में 15 मरीज मिले हैं।
वहीं दूसरी ओर रविवार को कोरोना का 1 नया मरीज मिला है व 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही  एक्टिव केसो की संख्या 60 रह गई है।  वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0-37 प्रतिशत  पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 104402 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 100214 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96-00 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक प्रदेश में 333 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। रविवार को प्रदेश में सामने आया कोरोना का एकमात्र मरीज पिथौरागढ़ में  मिला है।
उत्तराखंड  में 890 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन 

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 890 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 9113267 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8717105 को दोनों डोज लग चुकी है।  12 से 14 आयु वर्ग में अब तक 402309 को पहली और 315895 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में अब तक 532444 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 464728 को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7869228 को सिंगल डोज और 7626921 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 854 को पहली और दूसरी प्रीकोशन डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 2157652 लोगोें को  बूस्टर डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120748 हेल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 120349 को दोनों डोज दी जा चुकी है । जबकि 188538 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 189212 को दोनों डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button