उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता भी भाजपा के पक्ष में मतदान कर बनाने जा रही डबल इंजन की सरकार बनाने का इतिहास , महेंद्र भट्ट ने कहा, जनता बना चुकी मन
- दो दिवसीय चुनावी प्रवास को हिमाचल पहुंचे उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
- कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकों को किया संबोधित
देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय चुनावी प्रवास के पहले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बैठकों को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भांति हिमाचल की जनता भी भाजपा के पक्ष में मतदान कर डबल इंजन की सरकार दोहराने का इतिहास बनाने जा रही है ।
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने हिमाचल में चुनाव प्रचार के अपने दौरे की शुरुआत पांवटा साहिब में पच्छाद विधानसभा के सरांहा से की । वहां पर बूथ स्तर की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकारी ही सूबे की तस्वीर बदल सकती है यह उत्तराखंड व हिमाचल दोनों राज्यों में देखा व महसूस किया जा सकता है । यही वजह है कि हिमाचल की जनता कमल पर मुहर लगाने का मन बना चुकी है ।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भट्ट ने पाँवटा विधानसभा के पंच परमेश्वर सम्मेलन भी संबोधित किया । इसके बाद श्री महेंद्र भट्ट सोलन पहुंचे और बूथ स्तर की बैठक और उत्तराखंड भ्रातृ मंडल की बैठक में प्रतिभाग किया । इस दौरान स्थानीय कर्तकर्ताओं एवं उत्तराखंड प्रवासियों ने उनका शानदार स्वागत किया । भट्ट दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को कसौली विधानसभा के अंतर्गत धर्मपुर एवं दून विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर बूथ बैठक को संबोधित एवं कार्यकर्ताओं के साथ सघन प्रचार में शामिल होंगे ।