उत्तराखण्ड
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- इन्हीं के संघर्ष की बदौलत हमें नया राज्य मिला
-
शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार प्रयासरत
-
2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के किए जा रहे हैं प्रयास
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।
जिलाधिकारी सोनिका ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून । राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने शहीद स्थल पर राज्य के विभिन्न जनपदों से पहुंचे आन्दोलनकारियों से वार्ता करते हुए उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल व केके मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाध्किारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़, सहित राज्य आन्दोलनकारी आदि उपस्थित रहे।