उत्तराखण्ड

यूकेएसएसएससी अध्यक्ष  जीएस मार्तोलिया से मुलाकात में वरिष्ठ भाजपा नेता  रविंद्र जुगरान  ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर वार्ता, आयोग को और अधिक जवाबदेह  तथा पारदर्शी चयन प्रक्रिया के बारे में दिए  सुझाव

  • मिला आश्वासन ,वर्ष 2022 में ही सभी परीक्षाओं के बारे में निस्तारण निष्पादन कर दिया जाएगा

  • एसआईटी जिन परीक्षाओं की कर रही जांच , उनका निस्तारण भी 2022 में ही होगा

देहरादून । भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया से आयोग स्थित कार्यालय में भेंट की।  जुगरान ने सभी भर्ती परीक्षाओं के बारे में आयोग के अध्यक्ष से चर्चा वार्ता की व भर्ती परीक्षाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। आयोग को और अधिक जवाबदेह व पारदर्शी चयन प्रक्रिया के संदर्भ में भी सुझावों का आदान प्रदान हुआ।     आयोग के अध्यक्ष  ने रवीन्द्र जुगरान को आश्वस्त किया  कि  वर्ष 2022 में ही सभी परीक्षाओं के संदर्भ में निस्तारण निष्पादन कर दिया जायेगा और वर्ष 2023 में नये सिरे से नवीन कार्य होंगे। फिलहाल जिन परीक्षाओं की एसआईटी द्वारा जांच चल रही है उनका निस्तारण भी 2022 में ही कर दिया जायेगा। जिन परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गये हैं। विशेषज्ञों से उन पर परामर्श का कार्य गतिमान है और निस्तारण भी 2022 में ही कर दिया जायेगा। आयोग अध्यक्ष ने  बताया कि  जिन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम आयोग ने घोषित किया है उनकी संख्या 04 है सहायक अध्यापक एल टी 1470 पद, वैयक्तिक सहायक/ आशुलिपिक 162 पद, कनिष्ठ सहायक 753 पद और पुलिस रैंकर्स 138। जो परीक्षायें जांच के अधीन है उनमें कनिष्ठ सहायक/ आशुलिपिक 329 पद, स्नातक स्तर के पद 933, सचिवालय रक्षक 33 पद और वन दरोगा  के 316 पद शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button