उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में होगा मतदान, 4 जून को वोटो की गिनती के बाद आएगा रिजल्ट, आचार संहिता हुई लागू

प्रदेश की टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ और नैनीताल -उधम सिंह नगर सीटों पर होगा मतदान
एस.आलम अंसारी
देहरादून। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा के साथ ही चार राज्यों के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे ।उत्तराखंड में पांच संसदीय सीटों पर पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश ओडिशा ,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में  विधानसभा चुनाव होगा।
उत्तराखंड में लोकसभा की  पांच सीटों पर भाजपा  ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। भाजपा  ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया है।  टिहरी से राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है। राज्यलक्ष्मी शाह तीन बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा  ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है। नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर केद्रीय राज्य  मंत्री अजय भट्ट पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा  ने अजय टम्टा को टिकट दिया है। अजय टम्टा 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुके जा चुके हैं।
कांग्रेस ने अभी तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं। इसमें पौड़ी गढ़वाल से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं।टिहरी से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
साल 2019 में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुये थे। जिसमें उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 64.0 फीसदी  वोटिंग हुई। इस साल पाचों सीटों पर भाजपा  ने जीत हासिल की थी। साल 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा  को 61.01 फीसदी  वोट मिले थे। कांग्रेस को 31.40 फीसदी  वोट मिले थे।साल 2019 में उत्तराखंड में 75,62,830 मतदाता थे, जिसमें से 48,42,925 मतदाताओं ने वोट डाले। इस साल 18 दलों ने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया।
साल 2014 की बात करें तो इन लोकसभा चुनावों में 71,29,939 मतदाता थे,जिनमें से 43,91,890 मतदाताओं ने वोट दिया। साल 2014 में उत्तराखंड में 61.6 फीसदी  मतदान हुआ। साल 2014 में भी  भाजपा  ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी। इस साल भाजपा  को 55.9 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस को 34.4 फीसदी वोट मिले। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के 26 दलों ने हिस्सा लिया।
ऐसे रहेगा पहले चरण का कार्यक्रम
उत्तराखंड की 5 सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी ।नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च रखी गई है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी ।नाम वापसी के लिए 30 मार्च की अंतिम तिथि रखी गई है। 19 अप्रैल को मतदान होगा ,जबकि 4 जून को वोटो की गिनती होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button