उत्तराखण्ड

सावधानः कोरोना ने 259 मरीजों के साथ पकड़ी रफ्तार

  • सक्रिय मामले बढ़कर हुए 506
  • नैनीताल में सबसे ज्यादा 91 और दून में 77 नए केस मिले
    देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण ने रविवार को बड़ा विस्फोट कर दिया। लगभग छह माह बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के 259 मरीज मिले हैं। राजधानी देहरादून में 77 और नैनीताल में 91संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 110 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। राहत की बात यह है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 506 पहुंच गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 345464 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 331294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.90 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 7419 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल डेथ रेट 2.15 प्रतिशत है। रविवार को सबसे ज्यादा कोराना मरीज नैनीताल में 91, देहरादून में 77, हरिद्वार में 15, पौड़ी में 28, उधम सिंह नगर में 34, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5, अल्मोड़ा में 1 मरीज सामने आया है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सावधान और सतर्क होने की जरूरत है। नए मरीजों के आंकड़ों में एकाएक आ रहे उछाल से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने भी चुनौतियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
    प्रदेश में 18492 को लगी कोविड वैक्सीन
    देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 18492 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 7786923 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6414558 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 4748822 को सिंगल डोज और 3714028 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं 45 आयु वर्ग में अभी तक कुल 2729667 को सिंगल डोज और 2404652 को दोनों डोज लग चुकी हैं। प्रदेश में ओमिक्रोन वेरियंट के साथ ही कोरोना के नए मरीज मिलने में भी तेजी आ रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रफ्तार में लगातार तेजी आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन अभियान को और ज्यादा तेजी देनी होगी। प्रदेश में 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य कुछ पीछे रह गया था। अब इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए तेजी लाना जरूरी हो गया है।
    कोरोना की बढ़ती स्पीड चिंताजनक
    देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की स्पीड लगातार बढ़ रही है। बीते दिवस 118 मरीज मिले थे जबकि रविवार को कोरोना की रफ्तार टॉप गियर में पहुंच गई और नए मरीज मिलने के आंकड़ो में जबरदस्त उछाल आ गया। जो 259 मरीज मिले है वह छह माह मिलने वाला कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना की बड़ी स्पीड चिंताजनक मानी जा रही है।
    एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि उत्तराखण्ड में कोरोना मरीज मिलने के 94वें सप्ताह पूरे हो चुके हैं। इस सप्ताह में 109621 लोगों के टेस्ट हुए हैं। जबकि लक्ष्य 175000 का था। उन्होंने कहा कि पिछले चार सप्ताह में कोविड केस और संक्रमण दर चार गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि 91वें सप्ताह में मात्र 97 केस मिले थे और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत थी वहीं 94वें सप्ताह में 439 और संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत हो गई है। ऐसे में सरकार को कोरोना से बचाव के लिए टेस्ट व टीकाकरण तेज करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button