उत्तराखण्ड

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की हिदायत, SBM- 2 के तहत Used Water के प्रस्ताव जल्द प्राप्त करते हुए केंद्र सरकार को भेजें, अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों में लाएं तेजी

  • विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी ली

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक पूरे किए गए हैं 6500 आवास

    देहरादून । शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने  स्वच्छ भारत मिशन-टू के तहत यूस्ड वाटर के प्रस्ताव को शीघ्र प्राप्त करते हुए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए। अमृत योजना के तहत निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गतिशीलता लाएं।  शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी हासिल की। जिस पर अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन-टू के तहत यूस्ड वाटर के प्रस्ताव को शीघ्र प्राप्त करते हुए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए।डॉ अग्रवाल ने अमृत योजना के तहत निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गतिशीलता लाएं। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक साढ़े छह हजार आवास पूर्ण किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च 2023 तक 12 हजार यूनिट आवास पूर्ण किए जाएं। बैठक में शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जो योजना वित्तीय वर्ष मार्च 2023 तक होनी है, उनमें त्वरित गति से कार्य करते हुए प्राथमिकता के साथ किया जाए।इस मौके पर अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडे, अनु सचिव अनिल काला सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button