उत्तराखण्डक्राइम
उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता हत्याकांड में दाखिल की जाएगी 500 पेज की चार्जशीट, 100 गवाह बनाए और 30 पुख्ता सबूत किए शामिल
-
एसआईटी की टीम को 90 दिन के अन्दर दाखिल करनी है चार्जशीट
-
आरोपियों को नार्काे टेस्ट होने पर अलग से दाखिल होगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
-
एडीजी एलओ वी मुरूगेशन और डीआईजी एसआईटी पी रेणुका देवी ने दी जानकारी
देहरादून। आखिरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एसआईटी की टीम ने 100 गवाहों के बयान और पर्याप्त 30 सबूतों के साथ 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करने के लिए पीओ भेज दी है। सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
शनिवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी एलओ वी मुरूगेशन और डीआईजी एसआईटी पी रेणुका देवी की विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी गई है। बता दें कि एसआईटी की टीम को 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करनी थी। ये मियाद 20 दिसंबर को पूरी हो रही थी। एसआईटी की टीम 90 दिन से पहले ही सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर रही है। साथ ही आरोपियों का नार्काे पॉलीग्राफ टेस्ट होता है तो उसकी रिपोर्ट सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल की जाएगी। फिलहाल 3 आरोपियों में से एक आरोपी ने कोर्ट से नार्काे टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है। 22 दिसंबर से कोर्ट का समय पूरा हो जाएगा। इसके बाद कोर्ट के अनुमति अनुसार ही तीनों के नार्काे टेस्ट कराए जाएंगे। उसके बाद टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर इन्वेस्टिगेशन के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अगर टेस्ट रिपोर्ट में पूछे गए सवालों का मिलान इन्वेस्टिगेशन से मेल खाता है, तो उसे विवेचना में शामिल कर दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल की जाएगी।