उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
अच्छे काम का ईनाम: उत्तराखंड में उत्कृष्ट कोटि का कार्य करने के लिए प्रभारी अधिकारी एनएचएम उत्तराखंड डॉ पंकज सिंह को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं सुशासन पुरस्कार
-
प्रदेश में विभिन्न संक्रामक और महामारी रोगों को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने में पाई सफलता
-
स्टेट लेवल पर कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाकर वैश्विक महामारी पर लगातार रखी नजर, समय-समय पर दिए दिशा निर्देश
देहरादून । उत्तराखंड में सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कोटि का कार्य करने के लिए डॉ पंकज कुमार सिंह को भी विशेषज्ञ समिति की संस्तुति के आधार पर उत्तराखंड शासन द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार प्रदान किया गया ।
डॉ पंकज कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सहायक निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण को यह पुरस्कार उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य में विभिन्न संक्रामक और महामारी रोगों को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने के लिए दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया |
कोविड-19 महामारी के दौरान डॉ पंकज सिंह द्वारा उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर लगातार नजर रखी जा रही थी तथा राज्य स्तर पर कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिससे जिलों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए गए। कोविड-19 कंट्रोल रूम के बनने से अंतर विभागीय समन्वय स्थापित किया तथा परीक्षण सुविधाओं को मजबूत किया गया ।डॉ पंकज सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सा कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए । वर्तमान में TB नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी होने के नाते डॉ पंकज सिंह प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है।Covid 19 तथा TB के अतिरिक्त डेंगू तथा मलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए डॉ पंकज सिंह ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए वर्ष 2022 में डेंगू की बीमारी पर पूरी तरह से काबू पाया गया और महामारी का रूप लेने से रोका गया । वहीं उत्तराखंड राज्य से मलेरिया उन्मूलन के लिए लगातार कार्यवाही की गई ,जिसके फलस्वरूप मलेरिया के मामलों की संख्या में 98 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई l