मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण VC की सख्ती का असर, राज प्लाजा में पार्किंग के उपयोग को बनाया जा रहा रैंप
विगत दिनों एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों पर बेसमेंट पार्किंग को लेकर शहर में चलाया गया था अभियान,
पार्किंग के लिए स्थान बनने से क्षेत्र में मिलेगी समस्या से निजात
देहरादून।शहर में बेसमेंट पार्किंग को लेकर एमडीडीए की दिखाई गई सख्ती का असर नजर आने लगा है। राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग के इस्तेमाल के लिए रैंप का निर्माण किया जा रहा है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने विगत दिनों शहर में तमाम कॉम्प्लेक्स व अन्य कमर्शियल भवनों में बेसमेंट पार्किंग के नियम के पालन की दिशा में सभी सेक्टरों में रिपोर्ट मांगी थी। प्राधिकरण के अभियंताओं ने इसे लेकर रिपोर्ट उपाध्यक्ष को प्रस्तुत की । प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया था कि बेसमेंट पार्किंग के नियम का कड़ाई से पालन कराया जाए।
अब मसूरी देहरादून विकास उपाध्यक्ष तिवारी के निर्देशों का स्पष्ट असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में इस मानक का उल्लंघन पाए जाने पर यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। अब, प्राधिकरण की सख्ती के फलस्वरूप यहां पर बेसमेंट में रैंप का निर्माण कॉम्प्लेक्स संचालक ने प्रारंभ करा दिय है। ऐसे में यहां पार्किंग के लिए स्थान बनने से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।