-
सीएम पुष्कर धामी ने कहा, बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाएगा, जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी
-
शुक्रवार को तड़के नारसन, रुड़की के पास कार डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ हादसा
-
अकेले ही कार ड्राइव करके दिल्ली से रुड़की आ रहे थे अपनी मां से रुड़की मिलने के लिए
-
झपकी आने के कारण तेज रफ्तार डिवाइडर से टकरा गई कार, शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया
एस. आलम अंसारी
देहरादून। भारतीय क्रिकेटर और रुड़की निवासी ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की आते हुए कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शुरुआती इलाज के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ पंत की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है । ऋषभ पंत के सिर और पैर में चोट आई हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऋषभ पंत को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से रुड़की आते हुए यह हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। क्रिकेटर ऋषभ पंत को किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। उसके फौरन बाद कार में भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। ऋषभ पंत अकेले ही दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने के लिए आ रहे थे और उन्हें अचानक मिलकर सरप्राइज देना चाहते थे। पंत अपनी बीएमडब्ल्यू कार खुद ही ड्राइव कर रहे थे । यह हादसा नारसन के आसपास सुबह 5:30 बजे हुआ है ,उस समय वहां कोहरा होना भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय पंत की बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर से टकराई उस समय उसकी स्पीड काफी थी। हादसे के बाद ऋषभ पंत को फौरन ही आसपास के लोगों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रही है और अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों से लगातार बात कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने बताया कि झपकी आने के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण यह हादसा हुआ । चिकित्सकों की यही कोशिश है कि ऋषभ पंत की रिकवरी जल्द से जल्द हो।
ऋषभ पंत की स्थिति खतरे से बाहर , डॉ आशीष याग्निक चिकित्सा अधीक्षक मेक्स हॉस्पिटल देहरादून
देहरादून ।मैक्स अस्पताल देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष याग्निक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ पंत को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है। चिकित्सक लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल ऋषभ पंत की स्थिति खतरे से बाहर है।
जल्दी ठीक होने की कामना ,अरविंद पांडे पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड
देहरादून ।उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि ऋषभ ऋषभ पंत एक होनहार और युवा क्रिकेटर हैं। पंत उत्तराखंड की पहचान हैं ।वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से मैदान पर उतरें
हादसे की जांच कराई जाएगी: अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार
देहरादून ।हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने 1 न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त होने का जो कारण सामने आया है वह डिवाइडर से टकराना है। नारसन के पास जहां यह हादसा हुआ है, वहां सर्दी के मौसम में अमूमन कोहरा रहता है। हादसे की जांच की जाएगी।
Back to top button