उत्तराखण्डदेहरादून

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री के कोदा- झंगोरा के जरिए पहाड़ प्रेम और बेरोजगारों के हितेषी होने के प्रदर्शन को बताया आडंबर, कहा -हरदा राज में मंडुआ – झंगोरा पर चले भाषण और दूसरी और खनन -आबकारी को मिला प्रोत्साहन

  • प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा, अपनी सरकार के कार्यकाल में नौकरियों से लेकर संसाधन लूटने पर बंद किए रहे आंखें

  • आज पीएम मोदी और सीएम धामी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय फलक पर जगह पा रहे उत्तराखंड के उत्पाद

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के कोदा झंगोरा के जरिये पहाड़ प्रेम और बेरोजगारों के हितैषी होने के प्रदर्शन को आडंबर करार देते हुए कहा कि वह इस आड़ में पार्टी हाईकमान में अपने नंबर बढ़ाने की जुगत में लगे हैं।  पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज पूर्व सीएम बेरोजगारों की चिंता करते हुए पद यात्रा कर रहे है, लेकिन तब वह आँखे बन्द कर रहे थे, जब राज्य में नौकरियों से लेकर संसाधन लुट रहे थे।
उनके कार्यकाल में तमाम भर्ती घोटाले हो गए और वह चुपचाप अंजान बनकर रहे। वहीं विधान सभा भर्ती घोटाला भी उनकी नजर मे था और पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बचाव और फिर रक्षात्मक मुद्रा मे लौट गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उस काल को घपले  घोटालों के काल के रूप मे जाना जाता है। कई बार घड़ियाली आंसू और राजनैतिक वनवास पर जाने की बात कहने वाले हरदा अब खुद को कांग्रेस की राजनीति में बने रहने के लिए लगातार सियासी नौटंकिया कर रही है। चौहान ने कहा कि उनकी मंडुवा झंगोरा और मेरा गाँव जैसे नारों को खुद कांग्रेसी ही पसंद नही करते। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर वह खुद स्वीकार कर चुके है कि उनके विधायकों ने भी उनकी योजनाओं पर आवाज नही उठाई। इसका प्रमुख कारण यह रहा कि पूर्व सीएम गाँव पर भाषण तो दे रहे थे, लेकिन खनन और शराब को प्रोत्साहित करते रहे। आज उतराखंड के उत्पाद और नैसर्गिक  सौंदर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर प्रयास से अंतराष्ट्रीय क्षितिज पर स्थान पा रहे हैं । खाडी देशों में भी उतराखंड के उत्पाद अहम स्थान बना रहे हैं जो की यहाँ के बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार का बेहतर प्लेटफार्म बन रहा है।
चौहान ने कहा कि पहाड़ और उसके नैसर्गिक सौंदर्य को सरंक्षण के साथ युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। उसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं । पहले योजनाएं भाषण और कागजों मे थी, लेकिन अब धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है। योजनाएं जनता के हित में बने तो विश्वास हासिल होगा। हरदा के जलसे मे कांग्रेसियों का टोटा इस बात को पुख्ता कर रही है की वह जनता के साथ अपनों का भी विश्वास खो चुके हैं और अपनी असहज स्थिति से बचने के लिए सियासी नौटंकी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button