उत्तराखण्डदेहरादून

विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों को कांग्रेस का मिला पूर्ण समर्थन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बोले,पहाड़ के  गरीब युवाओं की नौकरी बची रहे, ऐसा रास्ता निकाला जाए

  • बर्खास्त कार्मिकों के साथ हुआ घोर अन्याय, नियुक्ति प्रक्रिया करने वाले हैं सबसे बड़े दोषी

  • सभी कार्मिकों के साथ एक जैसा व्यवहार हो या फिर बर्खास्त कार्मिकों को किया जाए बहाल

देहरादून ।विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों को कांग्रेस का पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है, पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बाद शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी धरना स्थल पहुंचकर बर्खास्त कार्मिकों को कांग्रेस की ओर से पूर्ण समर्थन दिया।इस दौरान द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने बर्खास्त कार्मिकों के साथ धरना स्थल पर बैठकर समर्थन दिया।
विधानसभा के बाहर बर्खास्त कार्मिकों का 20वें दिन भी उपवास एवं धरना प्रदर्शन जारी रहा । धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में बर्खास्त कर्मचारी कहीं से भी दोषी नहीं है बल्कि दोषी वह लोग हैं, जिन्होंने इस प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया बनाई। उन्होंने कहा कि यदि नियुक्ति देने वाला दोषी नहीं तो बर्खास्त कार्मिक भी दोषी नहीं हो सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए, ऐसा रास्ता निकाला जाए की जिससे पहाड़ के गरीब युवाओं की नौकरी भी ना जाए। उन्होंने कहा कि नेताओं के परिजन अब भी विधानसभा में कार्य कर रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष व सरकार प्रयास कर रही है, जो कि बिल्कुल निंदनीय है| उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों के साथ एक जैसा व्यवहार हो या फिर बर्खास्त कार्मिकों को भी बहाल किया जाए एवं आगे के लिए नियम प्रक्रिया में सुधार लाया जाए| प्रदेश अध्यक्ष ने बर्खास्त कार्मिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, कोर्ट में भी सहयोग करेंगे एवं कार्मिकों की इस लड़ाई में कांग्रेस पूर्ण रूप से साथ देगी।
इस अवसर पर विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि  सरकार रोजगार देने का नहीं बल्कि  छिनने का कार्य कर रही है| राज्य गठन के बाद से विधानसभा में एक ही प्रक्रिया व एक ही रास्ते से नियुक्तियां हुई है तो  कार्मिकों को बैकडोर कहकर बर्खास्त नहीं किया जा सकता।
धरना प्रदर्शन में
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शीशपाल, पूर्व राज्यमंत्री जसविंदर पाल सिंह गोगी, पूर्व नगर अध्यक्ष
नवीन जोशी,  केदार सिंह, गोविंद सिंह, मनीष भगत, हेमंत जोशी, अमित रावल, अक्षत शर्मा, भगवती साहनी, उमेश चंद्र जोशी, कपिल सिंह धोनी, नीरज बगड़वाल, अनिल नैनवाल आदि बर्खास्त कर्मचारी उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button