उत्तराखण्डदेहरादून

बड़ा एक्शन: नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के ठिकानों पर सीबीआई ने की ताबड़तोड़  छापेमारी, केंद्रीय एजेंसी की चार से ज्यादा टीमों ने की कार्रवाई, कई दस्तावेजों को खंगाला

राज्य सरकार ने की थी सीबीआई जांच की संस्तुति
देहरादून। जमीनों के धोखाधड़ी मामले में विवादों में रहे नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि राजपुर रोड समेत बिल्डर के अनेक ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की। इस दौरान सीबीआई बिल्डर के ठिकानों पर मौजूद तमाम दस्तावेजों को खंगाला। बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में जमीनों के मामले पर पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार भी ऐसे ही तमाम मामलों को लेकर सीबीआई जांच की संस्तुति कर चुकी थी। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। अब सीबीआई ने इन मामलों पर कार्रवाई तेज करते हुए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल सीबीआई की चार से ज्यादा टीमों के सुबह बिल्डर सुधीर विंडलास के घर और उसके दूसरे कई ठिकानों पर पहुंचे। इसमें तमाम दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है। जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर यह बिल्डर विवादों में रहा है। ऐसे में सीबीआई इन्हीं पहलुओं को लेकर पारिवारिक लोगों से पूछताछ के साथ ही दस्तावेजों से भी जानकारियां जुटाई।
बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में चार मुकदमें दर्ज है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इन मामले में छापेमारी की है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही इस नामी बिल्डर के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।

आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं  विंडलास पर दर्ज 
दून पुलिस रिकॉर्ड में आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सुधीर विंडलास नाम के इस बिल्डर के खिलाफ दर्ज हैं, जिनमें कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी और गैर सरकारी बेशकीमती प्रॉपर्टियों को कब्जाने का खेल पिछले कई वर्षों से चल रहा था। राजपुर थाने में ही इस बिल्डर और उसके सहयोगियों के खिलाफ वर्ष 2018 से 2020 तक प्रॉपर्टी धोखाधड़ी और कब्जे के चार ऐसे मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 420 467 468 466 471 120 बी आईपीसी के तहत मामले जांच के दायरे में हैं। इन सभी मामलों की अब सीबीआई जांच चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button