उत्तराखण्डदेहरादून

एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली: उपराष्ट्रपति और सभापति राज्यसभा जगदीप धनकड़ ने  सांसद नरेश बंसल को एनपीडीआरआर की केंद्रीय समिति में सदस्य किया मनोनीत

  • राज्यसभा सदस्य ने जताया सभापति, प्रधानमंत्री गृहमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार

  • उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी मनोनयन पर  बधाई

देहरादून। उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा  जगदीप धनकड ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को नेशनल प्लेटफार्म फोर डिजासटर रिस्क रीडकशन(एनपीडीआरआर) की केन्द्रीय समिति  में  सदस्य मनोनीत किया हैं। सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड ने उनकी नियुत्ति पर मुहर लगा दी है। नरेश बंसल  उत्तराखंड से भाजपा से राज्य सभा सांसद हैं। उन्होंने राज्य सरकार व भाजपा संगठन मे व  केंद्र सरकार व संसद की कई समिति मे सदस्य की जिम्मेदारी भी संभाली है। नरेश बंसल ने मनोनयन पर ट्वीट कर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस पद को देने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का हार्दिक धन्यवाद। नवीन दायित्व के जरिए भरसक प्रयास कर पद के साथ न्याय करेंगे।इससे निश्चित रूप से उत्तराखंड को भी फायदा होगा । यह समिति केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है एवं अमित शाह इस समिति के अध्यक्ष हैं। बंसल के मनोनयन पर उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता ने बधाई दी है। साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button