उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. अग्रवाल ने आम बजट को संतुलित, अनुशासित, आकर्षक व राहत देने वाला बताया, कहा- केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया बजट में हर वर्ग के लोगों को छूने का प्रयास , टैक्स स्लैब के साथ ही महिलाओं के लिए किया गया बेहतर प्रावधान
देहरादून। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया। बजट में इस बार आम आदमी को भी टैक्स में छूट दी गई है। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस बजट को संतुलित, अनुशासित, आकर्षक और राहत देने वाला बताया है। इस बजट में केंद्रीय मंत्री ने हर वर्ग के लोगों को छूने का प्रयास किया है और हर वर्ग के लोगों को राहत देने कभी काम किया है। क्योंकि कई क्षेत्रें में केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें मुख्य रूप से टैक्स स्लैब और महिलाओं के लिए बेहतर प्रावधान किया गया है। उत्तराखंड के लिहाज से काफी आकर्षक है। उत्तराखंड के लिहाज से ये बजट कैसे रहेगा, इस सवाल के जबाव में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में केंद्र सरकार 50 एयरपोर्ट स्थापित करने जा रही है, जिसका लाभ उत्तराखंड को भी मिलेगा। साथ ही प्रदेश में सड़कों का जाल भी तेजी से फैल रहा है। हालांकि, उत्तराखंड राज्य में पहले से ही कई बड़ी परियोजनाएं कनेक्टिविटी को लेकर चल रही हैं। ऐसे में प्रदेश में और सड़क कनेक्टिविटी को लाभ मिलेगा। सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन बढ़ेगा, साथ ही तीर्थाटन बढ़ेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को काफी अधिक लाभ मिलेगा। उत्तराखंड के लिहाज से काफी आकर्षक बजट है। वहीं, वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारणम ने इस बार टैक्स स्लैब में आम लोगों की बड़ी राहत दी है। जनता को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बजट को सभी वर्गों के लिए राहत देने वाला बताया।