मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ग्राम तिवाड़, टिहरी की पगडंडियों में मॉर्निंग वॉक पर निकले ,पावर वीडर से की खेतों की जुताई, कई होमस्टे का किया निरीक्षण, ग्रामवासियों को सराहा, योजनाओं का फीडबैक लिया, महिलाओं और बच्चों से मुलाकात कर हालचाल जाना
टिहरी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी में दिन की शुरुआत खेतों में जुताई से की। उन्होंने होमस्टे स्थित खेतों में पावर वीडर से जुताई की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों की सराहना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार की और से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा सरकार की और से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।
नकल विरोधी कानून पारित किए जाने पर अभिनंदन
आभार रैली में शामिल हुए सीएम
टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चंबा, टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राइफल मैन बीसी गब्बर सिंह एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन के स्मारक पर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं स्थानीय जनता की और से नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के उपलक्ष पर आयोजित अभिनंदन / आभार रैली में भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्तिलाल शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।