मुख्यमंत्री आवास में हुआ होली मिलन कार्यक्रम, सीएम पुष्कर धामी ने अबीर गुलाल लगाकर दी रंगों के पर्व की बधाई, ढोल -ढमऊ के साथ किया नृत्य, जश्न के माहौल में सबने एक दूसरे को बांटी खुशी
बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया, समाजसेवियों एवं अधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
उमंग एवं आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने की सभी से की अपील।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों तथा अधिकारियों ने भागीदारी कर मुख्यमंत्री को होली की बधाई दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आत्मीयता के साथ सभी से मिले तथा होली की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री धामी ने उमंग और आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा ,विधायक खजान दास, दुर्गेश्वर लाल, सुरेश गडिया ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सत्यवीर सिंह चौहान , मीडिया कर्मियों समाजसेवियों और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कुमाऊनी होली की झलक देखने को मिली ।बैठकी होली का आयोजन किया गया। कुमाऊनी वेशभूषा में सजे होलयारों ने जमकर समा बांधा।