विधानसभा का बजट सत्र: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे भराड़ीसैंण, राज्यपाल, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष से की शिष्टाचार भेंट, भाजपा विधायक दल की बैठक में हुए शामिल
भराडीसैण: मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। वहीं
भराडीसैण: मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। वहीं मुख़्यमंत्री पुष्कर धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं विधायकगण उपस्थित थे।
राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सत्र के लिए की गई तैयारियों को सराहा
भराडीसैण । विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) रविवार को भराड़ीसैंण पहुंचे। भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया । यहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यहां पर सभी तैयारियां दुरुस्त की गई हैं।