धामी मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी ,मृतक कर्मचारी सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर, विधवा -पुत्रवधू भी मृतक आश्रित में शामिल
गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सात प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान कैबिनेट की यह दूसरी बैठकहुई । मंत्रिमंडल ने पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दी है। वही मंत्रिमंडल ने एक अहम फैसला लेते हुए विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया है । इसके अलावा निजी वन अधिनियम में अब वित्तीय दंड का प्रावधान होगा, इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है । मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारी मृतक सेवा नियमावली के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संशोधन नियमावली के तहत विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया गया है। वही पर्यटन नीति 2023 को स्वीकृति दी गई है ।बैठक में वन संरक्षण अधिनियम के संशोधन प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति की मुहर लगाई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्रावधान हटाकर वित्तीय दंड को बढ़ाया गया है। साल 2018 की पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन में संशोधन प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में पीएमजीएसवाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम विकास में लिया गया है ।वही मंत्रिमंडल की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में हुए ड्रोन शो को मंजूरी दी गई । जबकि वही मंत्रिमंडल की बैठक में जो बड़ा फैसला लिया गया है उसके तहत विधवा पुत्रवधू को भी मृतक आश्रित में शामिल किया गया है, अब पुत्रवधु को भी पेंशन सहित अन्य लाभ दिए जाएंगे।