उत्तराखण्डदेहरादून
उत्तराखंड के वित्त और शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अवमुक्त की राज्य के सभी निकायों और छावनी परिषदों को प्रथम अर्निष्ट अनुदान किश्त 43 करोड़ की धनराशि,कहा – सभी 108 निकायों में बहेगी विकास की धारा
देहरादून । उत्तराखंड के वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में राज्य के सभी निकायों तथा छावनी परिषदों को प्रथम अर्निष्ट अनुदान किश्त 43 करोड़ चालीस लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की है। शहरी विकास
मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि इस धनराशि से राज्य के आठ नगर निगम, 42 नगर पालिकाओं, 49 नगर पंचायतों तथा 09 छावनी परिषदों सहित कुल 108 निकायों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त की गई है। जिसमें छावनी परिषदों को मिलाकर सभी 108 निकायों में विकास की धारा बहेगी।