उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डदिल्लीदेहरादून

दर्दनाक हादसा। मसूरी में आइटीबीपी गेट के पास बस खाई  में  गिरने से 2 की मौत ,38 घायल, घायलों में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के निवासी शामिल 

 

देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस रविवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से उसमें सवार यात्री मां व बेटी की मौत हो गई जबकि 38 अन्य यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आईटीबीपी, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने मृतकों व घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए चिकित्सालय में पहुंचाया।
रविवार समय 12.17 पर थाना मसूरी कोतवाली पर 112 सीटी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना मिली कि एक रोड़वेज की बस यूके 07 पीए 4158 मसूरी देहरादून रोड़ पर शेरगढ़ी आईटीबीपी एकेडमी के नीचे दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मसूरी पुलिस बल व आपदा उपकरण (रस्सी, स्टेचर, गेराविनर) आदि उपकरणो के साथ बचाव व राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तथा थाने से एसडीआरएफ, फायर सर्विस, आईटीबीपी व उपजिलाधिकारी को सूचना देकर आवश्यक राहत बचाव कार्य आरम्भ किया गया, जिसमें कुल 40 महिला, पुरुष व बच्चों को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया। जहां से 32 घायलो जिसमें 16 पुरुषों, 11 महिलाएं व 05 बच्चों को 108 व प्राइवेट वाहनो से संयुक्त चिकित्सालय मसूरी भेजा गया तथा 8 गम्भीर घायलों को जिसमें 5 महिलाएं व 3 पुरुषों को प्राईवेट वाहनो व 108 के माध्यम से देहरादून भेजा गया। घटना से घायल होकर मैक्स चिकित्सालय पहुची 2 महिलाओं को चिकित्सकों  ने मृत घोषित किया गया है तथा 6 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अन्य घायलो का इलाज देहरादून के विभिन्न अस्पतालो में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधिक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी मसूरी मौके पर पहुंचे।

बस हादसे में मृतकों के नाम 
सुधा पत्नी सुधाकर लखेड़ा निवासी बाराकैंची मसूरी देहरादून उम्र 40 वर्ष
महक पुत्री सुधाकर लखेड़ा निवासी बाराकैंची मसूरी देहरादून उम्र 15 वर्ष

बस हादसे में घायलों के नाम 
1- शुभम पुत्र सत्यवीर निवासी मेरठ उम्र 18 वर्ष
2- आशु पुत्र सतीश निवासी मेरठ उम्र 28 वर्ष
3- रेखा पत्नी सतीश निवासी मेरठ उम्र 40 वर्ष
4- रामनरेश पुत्र अमर सिंह निवासी मेरठ उम्र 38 वर्ष
5- आंचल पुत्री सतीश कुमार निवासी मेरठ उम्र 20 वर्ष
6- पुपेन्द्र सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह उम्र 28 वर्ष
7- मग्गू सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मुरादाबाद उम्र 28 वर्ष
8- शिवानी पत्नी मग्गू सिंह निवासी मुरादाबाद उम्र 24 वर्ष
9- रुपा पत्नी नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 26 वर्ष
10- काव्या पुत्री नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 08 वर्ष
11- नकुल पुत्र नरेश निवासी मुरादाबाद उम्र 04 वर्ष
12- 01 माह का बच्चा जिसका नाम नहीं रखा है
13- सुमन पत्नी अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड़ मसूरी उम्र 36 वर्ष
14- राधिका पुत्री अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड़ मसूरी उम्र 13 वर्ष
15- योगेश कुमार पुत्र मंगल चन्द निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 80 वर्ष
16- गोविन्द सैनी निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 26 वर्ष
17- शिवम बंसल निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 24 वर्ष
18- योगेश निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 30 वर्ष
19- हर्षत शर्मा निवासी जयपुर राजस्थान उम्र 25 वर्ष
20- प्रदीप निवासी नजबगढ़ सहारनपुर उम्र 55 वर्ष
21- सुनील निवासी विनय विहार मुरादाबाद उम्र 50 वर्ष
22- जितेश निवासी ज्योति काॅलोनी नई दिल्ली उम्र 35 वर्ष
23- मोनिका पत्नी जितेश निवासी ज्योति काॅलोनी नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष
24- जागृति पुत्री जितेशनिवासी ज्योति काॅलोनी नई दिल्ली उम्र 07 वर्ष
25- आरिप पुत्र जितेश निवासी ज्योति काॅलोनी नई दिल्ली उम्र 04 वर्ष
26- प्रीति निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 20 वर्ष
27- रवि निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 24 वर्ष
28- आशा निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा
29- हिमानी निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 25 वर्ष
30- श्रीमती गुरलीन निवासी पिल्लुखेड़ा मण्डी जिन्द हरियाणा उम्र 24 वर्ष
31- सुखदेव सिंह कैन्तुरा निवासी घण्टाघर लण्डौर मसूरी देहरादून
32- श्रीमती अनिता शर्मा पत्नी नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी काॅलोनी पड़पड़गंज इन्डसट्रियल एरिया दिल्ली उम्र 48 वर्ष
33- सलमा खातून पत्नी तसलीन निवासी बुचड़खाना मसूरी देहरादून उम्र 65 वर्ष
34- रजनी सिसोदिया पत्नी मुकुल सिसोदिया निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा उम्र 24 वर्ष
35- मुकुल सिसोदिया पुत्र धर्मेन्द्र सिसोदिया निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा उम्र 35 वर्ष
36- मुकुल कुमार शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी काॅलोनी पड़पड़गंज इन्डसट्रियल एरिया दिल्ली उम्र 19 वर्ष
37- रोबिन पुत्र समय सिंह (चालक)
38- विक्रम पुत्र मुकुन्द सिंह बिष्ट (परिचालक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button