उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड की धामी सरकार ने कामयाबी से पार  की भर्ती लिखित परीक्षा की एक और बड़ी चुनौती, प्रदेश में 142 973 अभ्यर्थियों ने दी वन आरक्षी परीक्षा , 13 जनपदों में 625 केंद्रों पर एक साथ हुआ लिखित परीक्षा का आयोजन 

206 390 युवाओं ने कराया था पंजीकरण ,
63417 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित,
देहरादून में सबसे ज्यादा 32 614 युवाओं ने दी परीक्षा
एस. आलम अंसारी 
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार  ने भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा कराने की एक और चुनौती सफलतापूर्वक पार कर ली। प्रदेश के सभी जनपदों में वन आरक्षी परीक्षा 2022 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को वन आरक्षी परीक्षा 2022 लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश  के 13 जनपदों में 625 परीक्षा केंद्रों में  किया गया। इस परीक्षा का आयोजन एकल सत्र में किया गया। आयोग के मुताबिक यह परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वन आरक्षी लिखित परीक्षा में 206 390  अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 142 973 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 634 17 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 69 . 27 रहा। वहीं  30.73 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा 32 614 अभ्यर्थी देहरादून के परीक्षा केंद्रों में बैठे जबकि सबसे कम 1726 अभ्यर्थियों ने रामनगर नैनीताल के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वन आरक्षी परीक्षा के आयोजन से 1 दिन पूर्व ही उत्तराखंड एसटीएफ ने दो नकल माफियाओं को धर दबोचा था जिनके मंसूबे वन आरक्षी परीक्षा में नकल करवाने के थे। इन दोनों आरोपियों को हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में स्थित एमएस कोचिंग सेंटर पर एसटीएफ की छापेमारी में पकड़ा गया था। इसमें संचालक मुकेश सैनी और सहायक प्रोफेसर रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों ने 15 अभ्यर्थियों  से नकल कराने के लिए मोटी रकम ली थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मंगलूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वन आरक्षी परीक्षा से पूर्व उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा इन दोनों नकल माफियाओं का भंडाफोड़ करना एक बड़ी कामयाबी मानी गई।

वन आरक्षी परीक्षा 2022: किस जनपद में कितने अभ्यर्थियों ने दी  लिखित परीक्षा 
प्रदेश के 13 जनपदों में 625 सेंटरों पर रविवार को संपन्न हुई आरक्षी परीक्षा 2022 में कुल मिलाकर 206 390 में से 142 973 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। इस तरह 69. 27 फीसदी  अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे।
अगर प्रदेश में जनपद वार परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों की उपस्थिति पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 4941, रानीखेत अल्मोड़ा में 2264, बागेश्वर में 3294, चंपावत में 3575, पिथौरागढ़ में 6589, रामनगर नैनीताल में 1726, हल्द्वानी नैनीताल में 14647, रुद्रपुर किच्छा में 11 359, खटीमा में 6289 पौडी में 1797, श्रीनगर में 2977 ,कोटद्वार में 5159, गोपेश्वर चमोली में 5729 ,नई टिहरी में 2795, रुद्रप्रयाग में 3077, उत्तरकाशी में 7015, देहरादून में 32 614, ऋषिकेश में 4468, हरिद्वार में 7903 और रुड़की में 12759 अभ्यर्थी वन आरक्षी लिखित परीक्षा में  बैठे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button