उत्तराखण्डदेहरादून

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के उत्तराखण्ड के दौरे पर  पहुंचे, राज्यपाल ने सम्मान में राजभवन में किया गया भोज का आयोजन , देवभूमि संवाद का किया विमोचन,  सीएम  पुष्कर धामी ने भी की शिरकत 

देहरादून।  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के उत्तराखण्ड के दौरे पर शुक्रवार को राजभवन देहरादून पहुंचे। राजभवन में उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राजभवन में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृति विभाग के कलाकारों ने सुंदर कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत किए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक कला की झलक देखने को मिली ।इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राजभवन  की और से  प्रकाशित पत्रिका ‘देवभूमि संवाद’ का विमोचन किया। राजभवन की पत्रिका देवभूमि संवाद का प्रकाशन प्रत्येक 06 माह में किया जाता है। इस पत्रिका में  राज्यपाल के कार्यक्रमों, बैठकों, भाषणों सहित अन्य गतिविधियों को अंकित किया गया है। देवभूमि संवाद का संपादन संयुक्त  निदेशक सूचना डॉ नितिन उपाध्याय, सह संपादन संजू प्रसाद ध्यानी और सूचना अधिकारी  अजनेश राणा  ने किया है। इस कार्यक्रम में  सविता कोविंद,  गुरमीत कौर,  गीता धामी, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने किया।

डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क पहुंच पूर्व राष्ट्रपति ने संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि, मूर्ति के नए स्वरूप को देखकर की सराहना
  देहरादून।  पूर्व राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद तीन दिन के उत्तराखण्ड के दौरे पर शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। गढ़ी कैंट देहरादून स्थित डॉ बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल पार्क पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर पार्क में स्थित उनकी मूर्ति पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल  गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर  धामी और देश की पूर्व प्रथम महिला  सविता कोविंद ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  इस दौरान मूर्ति के नए स्वरूप को देखकर कोविंद ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने इस मूर्ति के संबंध में अपनी स्मृति साझा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड भ्रमण के दौरान बाबा साहेब की मूर्ति के छोटा और उनके गरिमा के अनुरूप न होने की बात को राज्यपाल  ने संज्ञान लेते हुए इस मूर्ति का जीर्णाेद्धार कर एक नया और भव्य स्वरूप दिया है, जिसके लिए उन्होंने राज्यपाल सहित कैंट बोर्ड के सभी अधिकारियों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष कैंट बोर्ड ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता और सीईओ अभिनव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button