दून पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, शिक्षक के घर हुई लूट का खुलासा, पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद, कुछ दिन पूर्व नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में दिया था घटना को अंजाम
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक के घर परिजनों को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किए। पकड़े गए बदमाश मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं।नेहरू कॉलोनी निवासी संदीप अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े स्कूटी सवार चार बदमाश घुसे थे।बताया गया घर में मौजूद महिलाओं एवं अन्य लोगों को बदमाशों ने तमंचो एवं धारदार अत्याचारों के बल पर बंधक बना लिया था और घर में रखें लाखों की कीमत के जेवरात एवं हजारों की नगदी पर हाथ साफ किया था। इसी बीच घर की ऊपर रहने वाली एक महिला ने बदमाशों की आहट को पहचान कर सूचना पुलिस एवं अन्य परिजनों को दे दी थी। जिसके चलते बदमाश घर से निकल कर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार व एसपी सिटी सरिता डोबाल निर्देशन में नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर लूट की घटना का खुलासा किया और बदमाश को दबोचा ।पकड़े गए बदमाशों विपिन,सचिन,विकास व अंकित निवासी गांव पचेन्डाकला मुजफ्फरनगर तथा एक अन्य बदमाश विकास जयसवाल निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश के कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किए।