लिफ्ट देने के नाम पर महिला के साथ दुराचार और लूट की घटना को अंजाम देने वाले कार चालक को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा, क्लेमेंन टाउन थाना क्षेत्र में आया था सनसनीखेज मामला सामने
देहरादून।महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाडी में बैठाकर उसके साथ दुराचार व लूट पाट करने वाले आरोपी को क्लेमन टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।चंडीगढ़ में दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद जब एक महिला कोमल काल्पनिक नाम अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आ रही थीं तो शिमला बाईपास से एक कार चालक ने लिफ्ट देने की बात बोलते हुए कहा कि आईएसबीटी जा रहा हूं।आरोप था की आईएसबीटी जब कार पहुंची तो चालक ने गाड़ी नही रोकी और गाडी के शीशे बंद करते हुए गाडी के दरवाजे लॉक कर दिये। उसके बाद जबरदस्ती महिला को आशारोडी से आगे जंगल में ले गया जहां उसके साथ दुराचार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पीड़िता के सात दुराचार की घटना को अंजाम देने के बाद उसके बैग में रखे पैसे व अन्य सामान लूट कर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में क्लेमेंन टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करा था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर दुराचार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम खुशहालीपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया।