उत्तराखंड के टिहरी में एक और दर्दनाक हादसा: गजा-खाड़ी मोटर मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से पति-पत्नी की मौत, गांव से दिल्ली लौटते समय हुई दुर्घटना
नई टिहरी। टिहरी जिले में वाहन दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे एक कार गजा-खाड़ी मोट मार्गपर बंगुपानी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गजा की तहसीलदार रेनू सैनी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गजा-खाड़ी मोटर मार्ग पर मुख्य बाजार से दो किमी नीचे की ओर बंगुपानी में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे एक कार गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षक रमेश नौटियाल, चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया कि कार संख्या एचआर-29एई-9491 गहरी खाई में गिरी होने के कारण पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों को काफी मशक्कत कर पहंुचना पड़ा। दुर्घटना में प्रीतम सिंह चौहान (50) पुत्र मोर सिंह चौहान और उनकी पत्नी भरोसी देवी (40) निवासी ग्राम भलियालपानी तहसील गजा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपति बीते दिवस ही दिल्ली से अपने गांव आए थे और शनिवार को वापस दिल्ली लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक प्रीतम सिंह का दिल्ली में सप्लाई का बिजनेस था। पत्नी, दो बच्चे और बूढ़ी मां उनके साथ ही दिल्ली में रहते हैं। जबकि गांव में छोटा भाई दिनेश और उसका परिवार रहता है।